Updates
  1. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  2. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  3. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  4. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  5. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
slider
slider

नव संकल्प जशपुर के भवन विस्तारीकरण के लिए कलेक्टर ने किया निरीक्षण

news-details

जशपुर - जिला प्रशासन द्वारा डी एम एफ मद से संचालित नव संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में  पढाई के उपरांत शासकीय सेवाओं के लिए तैयारी कराई जाती है। संस्थान में जिले के पात्र प्रतिभागियों के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी विषय विशेषज्ञों द्वारा कराई जाती है। वर्तमान में छत्तीसगढ पी एस सी प्रारम्भिक 2019 की तैयारी विगत माह अगस्त से आरम्भ है।साथ ही प्रतियोगिता परीक्षाओं में  इंग्लिश  , सेना की विभिन्न भर्ती रैली सहित विविध कोचिंग  की तैयारी कराई जा रही है,जिसके आवासीय व्यवस्था एवं क्लासरूम की आवश्यक्ता को देखते हुए, जिले के कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के द्वारा राम भजन राय एन ई एस महाविद्यालय जशपुर में नवीन छात्रावास भवन का निरीक्षण एवं अवलोकन किया गया, साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों को 3 से 4 दिवस के भीतर विद्युत मरमम्त के कार्य,सेनिटरी फीटिंग एवं पाइप लाइन फीटिंग के कार्य , साथ ही भवन में अन्य आवश्यक कार्य के निर्देश दिए गए,ताकि नव संकल्प संस्थान में आयोजित होने वाले वायु सेना भर्ती रैली,थल सेना सहित विभिन्न भर्ती रैली में जिले के प्रतिभागियों को निःशुल्क आवासीय व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सके,वर्तमान में एन ई एस महाविद्यालय परिसर में स्थित नव संकल्प संस्थान में भी आवश्यक भवन मरम्मत के निर्देश समक्ष में उपस्थित ई ई आर ई एस पी एच ई विभाग के अधिकारी को  निरिक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर, ए डी एम आई एल ठाकुर,एस डी एम जशपुर,ईई आर ई एस ,एस डी ओ पी एच ई,प्राचार्य डॉ विजय रक्षित , प्राचार्य , विनोद गुप्ता ,संजीव शर्मा ,सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

whatsapp group
Related news