Updates
  1. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  2. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  3. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  4. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  5. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
slider
slider

खरसिया की होनहार बेटी जेश राजेश केशरवानी ने चेस कॉम्पिटीशन में राष्ट्रीय स्तर के लिए हुई चयनित

मुकेश कुमार लहरे

 

खरसिया/रायगढ़। खरसिया की होनहार बेटी जेश केशरवानी, पिता - राजेश केशरवानी, आलोक इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 8 वीं में अध्ययनरत हैं। जो  "स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया" में आयोजित स्टेट लेवल चेस कॉम्पिटिशन में अंडर-17 केटेगरी में 5.5/7 पॉइंट बनाते हुए नेशनल  के लिए चयनित हुई। है। जिनको आज उमेश पटेल (उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री) के द्वारा प्रशस्ति पत्र व शतरंज प्रदान कर भावी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। 

आपको बता दें की जेश केशरवानी, मशहूर छालीवुड व भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता व प्रोड्यूसर श्री राजेश केशरवानी व गायत्री केशरवानी की सुपुत्री हैं। 

खरसिया के ही पुरानी बस्ती में पले बढे जेश केशरवानी शुरू से ही होनहार छात्रा रही हैं। जो कि आलोक इंटरनेशनल स्कूल, कक्षा -8 की छात्रा है। जेश केशरवानी पिछले वर्ष मात्र 1.5 पॉइंट की वजह से नेशनल लेवल  टूर्नामेंट के लिए सेलेक्ट नही हो पाई थी,उस दिन से इन्होंने ठान लिया कि उसे नेशनल लेवल टूर्नामेंट में सेलेक्ट होना ही है। जिसके लिए जेश ने कड़ी मेहनत, अथक परिश्रम करते हुए इस वर्ष ब्लॉक लेवल से सेलेक्ट होकर डिस्ट्रिक्ट लेवल में 3 में 3 पॉइंट बनाते हुए, जोन लेवल में 4 में से 3 पॉइंट अर्जित की और 2nd रैंक लगाई एवं स्टेट लेवल के लिए सेलेक्ट हो गयी। स्टेट लेवल में कड़ी मेहनत व  लगन से 7 में से 5.5 पॉइंट बनाकर पूरे छत्तीसगढ़ में U -17 कैटेगरी में खेलते हुए 3rd रैंक लगाई व नेशनल लेवल के लिए चयनित हुई ।

समस्त परिवार व शुभेच्छुगणों ने जेश केशरवानी के भावी भविष्य के लिए बधाई देते हुए, विश्वपटल पर स्वयं का एवं अपने देश का नाम ऊंचा करने हेतु शुभकामनाएं दी है।

whatsapp group
Related news