जशपुर में समर कैंप का आयोजन कहाँ किया गया जानने के लिए पढ़ें आज का दिन

जशपुर में नॉनिहालों के लिये इस गर्मी समर कैंप का आयोजन शान्ति भवन के खेल मैदान में किया गया है।
जशपुर जिला की सामजिक संस्था वी द युवा के द्वारा समर कैंप का आयोजन किया गया है।उक्त समर कैंप में नॉनिहालों के लिए खेल के साथ साथ अन्य रोमांचक गतिविधियों को शामिल किया गया है।
उक्त बात की जानकारी देते हुवे कैंप का आयोजन करने वाले संस्था के सदस्य रोहित लकड़ा एवम वैभव जैन ने बताया कि समर कैंप के माध्यम से बच्चों में बौद्धिक एवम मानसिक गुणों का विकास होता है।
इस बात को ध्यान में रखते हुवे इस बार समर कैंप का आयोजन कराये जाने का निर्णय संस्था के द्वारा लिया गया है।उक्त कैंप में शामिल होने वाले नॉनिहालों से फ़ार्म भरा एक निर्धारित शुल्क लिया जा रहा है।
उक्त शुल्क की राशि को सामाजिक कार्यों जैसे रक्तदान शिविर,जरूरतमंदों के जरूरत के सामान सहित सामजिक कार्यों में लगाए जा रहे है।
इस वक़्त समर कैंप में 60 बच्चों के लिए जगह निर्धारित किया गया था।जो समय पर फुल हो गया है।
समर कैंप का आयोजन प्रातः7 से 11.30बजे के मध्य एवम शाम को 4 से 7 बजे के मध्य कराया गया है।उक्त कैंप में शामिल बच्चे काफी प्रसन्न हैं।
Summer camp wz really going too good…