छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 8 फरवरी से प्रारम्भ
शासकीय अवकाश के दिनों में प्रश्नों के उत्तर समय सीमा में प्राप्त कर रायपुर पहुंचाने और प्रश्न रायपुर से लाने के लिए दी गई जिम्मेदारी
बैकुंठपुर । छत्तीसगढ विधानसभा बजट सत्र 8 फरवरी से 8 मार्च तक चलेगा । इस दौरान शासकीय अवकाश के दिनों में कलेक्टोरेट कार्यालय के कक्ष क्रमांक 36 में कार्यालयीन समय पर उपस्थित होकर विधानसभा प्रश्नों के उत्तर समय सीमा में प्राप्त कर रायपुर पहुंचाने और प्रश्न रायपुर से ले जाने के लिए विभागों को जिम्मेदारी दी है। उन्होंने 9 फरवरी के लिए आदिवासी विकास विभाग, 10 एवं 16 फरवरी के लिए भू-अभिलेख विभाग, 17 फरवरी के लिए खाद्य विभाग, 24 फरवरी के लिए कोषालय विभाग, 9 मार्च के लिए आबकारी विभाग, 10 मार्च के लिए जिला खनि विभाग, भू-अभिलेख, 16 मार्च के लिए जिला कार्यालय, 17 मार्च के लिए सांख्यिकी विभाग, 21 मार्च के लिए श्रम विभाग एवं 24 मार्च के लिए जिला कार्यालय को विधानसभा प्रश्नों के उत्तर समय सीमा में प्राप्त कर रायपुर पहुंचाने और प्रश्न रायपुर से ले जाने के लिए जिम्मेदारी दी है।