कोरिया-डी ए व्ही पब्लिक स्कूल चिरमिरी में सम्पन्न हुआ वार्षिक खेल प्रतियोगिता,,

डी ए व्ही पब्लिक स्कूल चिरमिरी में लगभग पांच वर्षों के बाद एनुअल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया…,
इस आयोजन में कक्षा एल के जी से कक्षा 6वी तक के बच्चों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ माँ सरस्वती के छाया चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया गया।प्रतियोगिता में 50 मीटर रेस,बलून ब्लास्टिंग रेस,स्वीट कैचिंग रेस,और भी खेलो का आयोजन किया गया।इस प्रकार के खेल आयोजन को देख कर बच्चों के परिजनों ने खूब सराहना की और कहा कि इस प्रकार का खेलों का आयोजन हर वर्ष होना चाहिए ताकि बच्चों का मनोबल, शारीरिक तथा मानसिक रूप से विकसित होगा। हमे इस वर्ष बच्चों का खेल कूद कि प्रतियोगिता देख कर बहुत ही अच्छा लगा।
प्रतियोगिता के फाइनल में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर आए हुए बच्चों को कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट श्रीमती एकता अग्रवाल एवं प्रतियोगिता के अध्यक्षता कर रहे डी ए व्ही पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल एस0के0 मिश्रा के कर कमलों से प्रमाण पत्र एवं मेडलों का वितरण किया गया।