पूर्व सरपंच ने अपनी पत्नी की कर दी निर्ममता से हत्या

संजय गुप्ता मनेंद्रगढ़
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है जहां पूर्व सरपंच द्वारा अपनी पत्नी की अपने हाथों हत्या कर दी गई।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के अंतर्गत आने वाले जनपद पंचायत खड़गवा से सम्मिलित ग्राम पंचायत कौड़ीमार के पूर्व सरपंच गंगा शरण के द्वारा आज सुबह अपनी पत्नी कैलाश कुंवर की निर्मम हत्या कर दी गयी । इस घटना के संबंध में जब हमने मृतिका के परिजनों व आसपास के लोगों से जानकारी ली तो सर्वप्रथम मृतिका की पुत्री का कहना है कि मैं अपने घर के बाहर मे साफ सफाई कर रही थी, शोरगुल की आवाज सुनकर मैं घर के अंदर घुसी तो देखा कि उसके पिताजी उसकी मां को रूम के अंदर बंद कर मार रहे थे तो वहां खिड़की को तोड़कर रूम के अंदर घुसी व जैसे तैसे अपनी मां को बाहर ले कर आई उसने अपने पिताजी को मना भी किया तो उसके पिताजी ने देखते ही देखते मसाला पीसने वाले पत्थर से उसकी मां के सर पर दो-तीन बार वार कर कुचल दिया तथा वहीं पर उसकी मृत्यु हो गई। वह यह भी कह रही थी कि उसकी पिताजी की दिमागी हालत ठीक नहीं चल रही थी।
मृतिका की पुत्री का बयान
इसी संदर्भ में अगली पहल हमने उसके पुत्र से किया तो उसने बताया कि वह सुबह 8:30 बजे के करीब अपने पिताजी जो घर के आंगन में बैठे थे पुत्र ने नए घर की चाबी मांगी और वहां चला गया । लोगों से जैसे ही उसे जानकारी मिली कि उसके पिताजी उसकी मां को मार रहे हैं तो वह अपने घर पहुंचा तो देखा कि उसकी मां वहां पर मर चुकी थी अपने पिताजी के दिमागी हालत विषय में लड़के ने कहा कि मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं है मैं बस इतना जानता हूं कि वह मेरे से तो अच्छा बात करते थे मगर कुछ ऐसी बातें थी जिसे लेकर सिर्फ मां से ही नराज रहते थे।